माता पाथरी वाली पर भीड़ का फायदा उठा कर बदमाश ने मंगलसूत्र झपटा है।
हरियाणा के पानीपत जिले में पाथरी माता मेले में पूजा अर्चना करने पहुंची सोनीपत की विवाहिता का मंगलसूत्र तोड़ लिया। वारदात के वक्त महिला को आभास जरूर हुआ था, लेकिन भीड़ की वजह चोर का पता नहीं लग सका। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिका
।
2 तोला वजनी था मंगलसूत्र मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में कोमल ने बताया कि वह गांव गंगाना, जिला सोनीपत की रहने वाली है। 16 अप्रैल को वह पाथरी माता मंदिर में आयोजित मेले में पूजा-अर्चना के लिए गई थी। सुबह करीब 10:30 बजे का समय था। वह पूजा कर रही थी। इसी दौरान उसका मंगलसूत्र तोड़ लिया गया। मंगलसूत्र का वजन 2 तोले था। जैसे ही उसका मंगलसूत्र तोड़ा गया, उसे आभास हो गया था, लेकिन भीड़ की वजह आरोपी का पता नहीं लगा।
