Sonipat Wife Husband Dispute Court Marriage Domestic Violence Case Mapsco City | सोनीपत में पत्नी को बुरी तरह पीटा: डेढ़ साल पहले की कोर्ट मैरिज; 4 माह के बच्चे की मां है, कमरे में बंद किया – Gohana News

पति बिना किसी कारण के उनके साथ लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करता है और उन्हें घर में बंद कर देता है।

सोनीपत में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट और घर में बंद करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है। महिला चार साल के बच्चे की मां है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

सोनीपत में मैप्स्को सिटी निवासी अनामिका कुमारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी शादी 28 फरवरी को सुमित कुमार चोपड़ा के साथ हुई थी। दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे और उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद वह चार महीने के एक बेटे की मां भी है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, उनका पति बिना किसी कारण के उनके साथ लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करता है और उन्हें घर में बंद कर देता है। उसने बताया कि 14 अप्रैल को सुबह 8 बजे उनके पति ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर घर में बंद कर दिया। शिकायत में यह भी बताया गया कि ससुराल पक्ष के लोग भी पति का साथ देते हैं और बार-बार मना करने के बावजूद पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

महिला ने मामले में सेक्टर 27 थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी पति पर धारा 115(2), 127(2), 351(3) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ASI सुमन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भेजा है।