Sonipat: Three Injured in Family Property Dispute Violence in Gandhi Nagar, Gannour | Police Investigation Underway | सोनीपत में आपसी विवाद में परिवार पर हमला: मां-बेटे समेत तीन लोग घायल, मकान खाली करने का डाल रहे दबाव – Gohana News

गन्नौर में शाम को युवक पर और सुबह उसकी मां के साथ मारपीट की गई। प्रतीकात्मक फोटो।

सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र के गांधी नगर में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के सदस्यों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी गन्नौर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हे।

गन्नौर में गढ़ी झंझारा रोड, गांधी नगर निवासी शिकायतकर्ता सचिन ने बताया कि शाम को उसकी ही गली के बिजेंद्र, पूनम, सावन उर्फ कलवा, नेहा और कमला ने मिलकर उसको बुरी तरह से मारा-पीटा। इसके बाद सुबह करीब 7 बजे जब उसकी मां मामनी देवी दूध देने जा रही थीं, तब पूनम, अनीता, नेहा, बिजेन्द्र, सनम और सोनू ने उन्हें रोककर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब वह और उसकी बहन सोनम बचाने पहुंचे तो हम पर भी हमला कर दिया गया।

उसने बताया कि विवाद का मुख्य कारण मकान खाली करने के लिए दबाव डालना है। पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मकान खाली करने को कहा। घटना में सचिन को तीन चोटें, मामनी देवी को चार चोटें और सोनम को तीन चोटें आईं, जिनका सीएचसी गन्नौर में इलाज कराया गया।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना गन्नौर में धारा 190, 191(3), 115, 126(2), 296, 351(3) BNS में केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित पक्ष ने घटना की वीडियो फुटेज होने की बात कही है, जिसे वह पुलिस को सौंपेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।