sonipat murder case solved six arrested old rivalry revealed | सोनीपत में पीट-पीटकर हत्या मामले का खुलासा: पुरानी रंजिश की सुलह कराने गया था युवक, मां को दी थी धमकी, 6 आरोपी गिरफ्तार – Sonipat News

साेनीपत पुलिस द्वारा पकडे़ गए हत्या के आरोपी

सोनीपत के कामी गांव में युवक की पीट पीटकर हत्या कर घर के सामने फेंकने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। मृतक युवक अंकित (31) को उसके दोस्त की रंजिश में बीच-बचाव करने जाना जानलेवा साबित हुआ।

मुख्य आरोपी नवीन और उसके साथियों ने मिलकर अंकित की बेरहमी से हत्या की थी और उसके शव को बाइक पर लादकर घर के बाहर फेंक गए थे। पुलिस ने हत्या मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश जारी है।

सुलह कराने की कोशिश बनी हत्या का कारण

पुलिस जांच में सामने आया है कि अंकित की हत्या की असली वजह उसके दोस्त साहिल और मुख्य आरोपी नवीन के बीच चल रही पुरानी रंजिश थी। अंकित, अपने दोस्त के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर नवीन से बातचीत करने और सुलह कराने के इरादे से उसके घर गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी नवीन ने बताया कि अंकित ने उसे फोन भी किया था और उसके घर आकर साहिल को परेशान न करने की बात कही थी। इसी बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद नवीन ने अपने भाई प्रवीन, अजय और अन्य साथियों के साथ मिलकर अंकित पर जानलेवा हमला कर दिया।

पीट-पीटकर हत्या, घर के बाहर फेंका शव

आरोपियों ने अंकित को नवीन के घर पर ही लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद नवीन और अजय, अंकित के शव को बाइक पर लादकर उसके घर के बाहर फेंक गए। अंकित की मां सुनीता ने जब यह दृश्य देखा तो आरोपियों ने उसे धमकी दी कि उन्होंने अंकित को मार दिया है और यदि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो उसे भी जान से मार देंगे। मारपीट की इस घटना में अंकित का दोस्त दीपक भी घायल हुआ है।

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी और गिरफ्तार किए गए आरोपी

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी और गिरफ्तार किए गए आरोपी

अंकित की पीट-पीटकर हत्या की पुष्टि नवीन के घर के अंदर मिले खून के धब्बों से होती है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और कमरे की दीवार, दरवाजे, चारपाई, सोफे और टेबल पर लगे खून के नमूनों को एकत्रित किया है। इस जघन्य हत्याकांड से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस एहतियात के तौर पर दूसरे पक्ष के लोगों पर भी नजर रख रही है।

मुख्य आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी नवीन एक अपराधी है। उस पर पहले से ही लड़ाई-झगड़े, जान से मारने की धमकी और अवैध हथियार रखने सहित 8 मामले दर्ज हैं। इनमें से तीन मामले गुरुग्राम और पांच सोनीपत के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। नवीन पहले भी कई बार अवैध हथियारों के साथ पकड़ा जा चुका है।

मृतक अंकित की मां सुनीता के बयान पर पुलिस ने नवीन, अजय सहित नौ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों – नवीन, उसके भाई प्रवीन, अजय, तनुज उर्फ काला, संदीप, दीपांशु उर्फ मानू और लोकेश उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

ACP जीत बेनीवाल बोले…

सोनीपत के एसीपी जीत बेनीवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी।