कार्यालय: जिला जन संपर्क अधिकारी, बटाला
बटाला,09 मई, 2025 Fact Recorder
माननीय स्पेशल डीजीपी श्री संजीव कालड़ा, पंजाब होमगार्ड्स एवं डायरेक्टर सिविल डिफेंस के निर्देशों के अनुसार, बटालियन कमांडर श्री गुरलवदीप सिंह द्वारा सेना के अभ्यास (आर्मी एक्सरसाइज़) के लिए पुलों की सुरक्षा में तैनात जवानों की चेकिंग की गई और उनका उत्साहवर्धन किया गया।
जवानों की तैनाती देखकर आम नागरिकों ने भी खुद को सुरक्षित महसूस किया और कहा कि हर स्थान पर उनकी सुरक्षा के लिए फोर्स मुस्तैद है।
इस दौरान श्री गुरलवदीप सिंह ने नागरिकों से अपील की कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं, जो दिन-रात हर नागरिक की जान-माल की रक्षा कर रहे हैं।