Hindi English Punjabi

Solan-Baddi-vhp-praveen-togadia-workers-conference-update | बद्दी में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का कार्यकर्ता सम्मेलन: अध्यक्ष तोगड़िया की चेतावनी, हिंदुओं की आबादी 2070 तक 50 करोड़ रह जाएगी – Nalagarh News

4

कार्यकर्ता सम्मेलन में अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का स्वागत करते सदस्य।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के महाराणा प्रताप नगर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद हिमाचल इकाई का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया मुख्य वक्ता थे। उन्होंने कहा कि 2

.

संगठन के सात प्रमुख उद्देश्य बताए

विहिप नेता ने संगठन के सात प्रमुख उद्देश्य बताए। इनमें हिंदुओं का बहुमत बनाए रखना, जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना, समान नागरिक संहिता लाना शामिल है। साथ ही पांच करोड़ बांग्लादेशियों को भारत से बाहर करना, हिंदुओं का आपसी व्यापार बढ़ाना, हिंदुओं को रोजगार देना और तीन बच्चों का नियम लागू करना है।

हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान

तोगड़िया ने हिंदुओं से हर मंगलवार और शनिवार को अपने क्षेत्र में एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करने का आह्वान किया। उनका कहना है कि हनुमान चालीसा में अपार शक्ति है। यह न केवल बुराइयों से लड़ने की ताकत देती है, बल्कि शारीरिक, मानसिक और पारिवारिक समस्याओं का समाधान भी इसमें छिपा है।

महिलाओं को आत्मरक्षा के टिप्स दिए

कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष मनोज कुमार, ओजस्विनी महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा रजनी ठुकराल और प्रदेश मंत्री रामजी सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने बद्दी नगर में 251 हनुमान चालीसा केन्द्र शुरू करने का आह्वान सभी हिन्दू संगठनों से किया है। वहीं ओजस्विनी की राष्ट्रीय अध्यक्षा रजनी ठुकराल ने भी महिलाओं को संगठित और आत्मरक्षा के जरूरी टिप्स दिए।

कार्यक्रम में ये रहे शामिल

इस अवसर पर बद्दी नगर संयोजक हरिओम सिंह ठाकुर, कमलेश मेवाड़ा, रामजी तिवारी, शंभू कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, नागेन्द्र उपाध्याय, जितेन्द्र सिंह, राजेश जिंदल, डा. श्रीकांत शर्मा, शिव कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, नंद मोहन, ओजस्विनी नगर अध्यक्षा सोनिया सिंह, लक्ष्मी सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।