कार्यालय जिला जनसंपर्क अधिकारी, श्री मुक्तसर साहिब 58 योग प्रशिक्षकों द्वारा जिले में रोजाना लगाई जा रही हैं 231 योग कक्षाएं: उपायुक्त
श्री मुक्तसर साहिब,18 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: लोगों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘सीएम दी योगशाला’ प्रोजेक्ट के तहत श्री मुक्तसर साहिब जिले में रोजाना सुबह और शाम 231 योग कक्षाएं लगाई जा रही हैं। इस अभियान के अंतर्गत शहरों में 120 और गांवों में 111 योग कक्षाएं नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं। यह जानकारी जिला उपायुक्त अभिजीत कपलिश ने दी।
उपायुक्त ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब जिले में ‘सीएम दी योगशाला’ के तहत 10,319 लोगों ने नि:शुल्क योग सीखने के लिए पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को स्वस्थ रखने के लिए इस योजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों पर 58 योग प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो सुबह और शाम की योग कक्षाओं के माध्यम से लोगों को बीमारियों से मुक्ति दिलाने में योगदान दे रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और पुरुष—सभी वर्गों के लोग शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग का अभ्यास कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला योग समन्वयक आज़ाद सिंह ने बताया कि योग सीखने के इच्छुक लोगों के लिए पंजाब सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 76694-00500 जारी किया है, जिस पर मिस कॉल करके अपने मोहल्ले में मुफ्त योग कक्षाएं शुरू करवाई जा सकती हैं। इसके अलावा cmdiyogshala.punjab.gov.in वेबसाइट पर भी पंजीकरण किया जा सकता है। यदि 25 लोगों का समूह हो तो वे अपने मोहल्ले या कॉलोनी में मुफ्त योग कक्षाएं शुरू करने के लिए इस नंबर पर मिस कॉल कर सकते हैं।













