28 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद बुधवार को मौसम साफ हुआ, जिससे बर्फ से ढके पहाड़ों का मनमोहक नजारा देखने को मिला। शिमला, मनाली, कुफरी, नारकंडा, खज्जियार, रोहतांग, अटल टनल और लाहौल-स्पीति समेत ऊंचाई वाले इलाके पूरी तरह सफेद चादर में लिपट गए हैं। ताजा बर्फबारी से पर्यटन स्थलों की खूबसूरती और बढ़ गई है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
हालांकि, बर्फबारी से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। शिमला, कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति और सराज घाटी सहित कई जिलों में करीब 500 सड़कें बंद हैं, जबकि बिजली आपूर्ति भी कई इलाकों में बाधित रही। मनाली में 60 सेंटीमीटर, सोलंगनाला में 90 सेंटीमीटर, अटल टनल में 120 सेंटीमीटर और रोहतांग दर्रे में करीब 150 सेंटीमीटर बर्फ दर्ज की गई है। प्रशासन और बीआरओ द्वारा सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। साथ ही तापमान में गिरावट और मैदानी जिलों में कोहरे व शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।













