Hindi English Punjabi

Sirsa Solar light scam village secretary arrested | सिरसा में सोलर लाइट घोटाला, ग्राम सचिव गिरफ्तार: बिना लाइट लगाए 9.86 लाख निकाले; 4 बीडीपीओ पहले हो चुके सस्पेंड – nathusari kalan News

2

सिरसा में सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव तो पास किया। लेकिन लाइटें लगाए बिना ही पैसे निकाल लिए गए। (प्रतीकात्मक फोटो)

हरियाणा के सिरसा में सोलर लाइट घोटाले का मामला सामने आया है। नाथूसरी चौपटा खंड के गांव हंजीरा और जोड़कियां में सोलर लाइट लगाने के नाम पर 9.86 लाख रुपए निकाल लिए गए। लेकिन लाइटें नहीं लगाई गईं।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी ग्राम सचिव सुभाष फौजी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले पंचायत विभाग चार बीडीपीओ को सस्पेंड कर चुका है। उनके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया है।

घोटाले का खुलासा मीडिया रिपोर्ट्स से हुआ

घोटाले का खुलासा मीडिया रिपोर्ट्स से हुआ। इसके बाद विकास एवं पंचायत विभाग ने मामले की जांच शुरू की। जांच की जिम्मेदारी पंचायती राज के अधीक्षक अभियंता को सौंपी गई। गुणवत्ता नियंत्रण एवं चौकसी सैल भी जांच में शामिल है।

जांच में पता चला कि ग्राम पंचायत ने सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव तो पास किया। लेकिन लाइटें लगाए बिना ही पैसे निकाल लिए गए। सिरसा जिले के अन्य खंडों में भी हाई मास्ट सोलर लाइट खरीद की जांच चल रही है।

कार्यकारी अभियंता ने 8 अप्रैल को विजिलेंस को भेजी शिकायत

कार्यकारी अभियंता रविंद्र गुप्ता ने रिपोर्ट को 8 अप्रैल को अधीक्षक अभियंता विजिलेंस सेल पंचायत राज ईश्वर सिंह को भेज दी। इस रिपोर्ट के आधार पर एसआईटी गठित की गई। इसी के साथ चौपटा थाना में मामला दर्ज किया गया। एसआईटी में डीएसपी संजीव कुमार व एसआई पूनम चंद ने जांच की। पुलिस जांच में ग्राम सचिव सुभाष फौजी पर आरोप पाया गया। पुलिस ने ग्राम सचिव को शनिवार गिरफ्तार कर लिया।