Sirsa Rori Village Wheat Crop Fire Tractor Burnt  | सिरसा में गेहूं की फसल में आग, ट्रैक्टर भी जला: किसान ने कूदकर बचाई जान; खेत में जुताई कर रोकने का किया प्रयास – Sirsa News

सिरसा के रोड़ी में आग लगने के बाद ट्रैक्टर पर पानी डालकर आग बुझाते ग्रामीण।

सिरसा के रोड़ी में खेतों में खड़ी फसलों में अचानक आग लग गई। वहां आसपास की गेहूं की फसल को आग लगने से नुकसान हो गया। उस दौरान एक किसान का ट्रैक्टर भी आग की लपटों में आ गया और जल गया। किसान ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं करीब 50 ट्रैक्टरों से ज

जानकारी के अनुसार रोड़ी में शनिवार को लगभग 15 से 20 एकड़ में फसल में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि तेजी से फैल गई। हालांकि, सूचना पर सैकड़ों की संख्या में सभी ग्रामीण और आसपास के किसान वहां पर पहुंच गए और आग को बुझाने का प्रयास किया। कई किसान ट्रैक्टर लेकर खेतों में पहुंचे और आग को फैलने से रोकने को खेतों में खड़ी फसल की जुताई कर दी।

ग्रामीणों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। इसके चलते आग लगातार फैलती गई। लोगों ने आग लगने की सूचना ग्रामीणों को दी और आग बुझाने के लिए मदद का आह्वान किया। कुछ देर में ही ग्रामीण ट्रैक्टर हैरो-कल्टीवेटर व अन्य मशीनें लेकर खेत में पहुंचे। वहीं सिरसा में कुछ और गांवों में भी आग लगने की घटना सामने आई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

आग को फैलने से रोकने फसल पर चलाया ट्रैक्टर

इसके बाद लोगों ने आग को फैलने से रोकने के लिए खेत में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर जुताई कर दी। जिससे आग को रोका जा सके। वहीं दमकल विभाग की गाड़ियां भी पहुंच गईं।

सभी की मदद से पाया काबू

रोड़ी के सरपंच दर्शन सिंह ने बताया कि 20 एकड़ फसल में आग लगने से नुकसान हो गया। सभी लोग मदद के लिए पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस बीच एक किसान का ट्रैक्टर भी जल गया। किसान खेत में जुताई कर रहा था, ताकि आग फैलने से रोका जा सकें। तभी आग की लपटों में उसका ट्रैक्टर आ गया और आग लग गई।