Sirsa-Rania-Khajakhera-jewelry-theft-farmer-wife-deceived-update | रानियां में महिला का मंगलसूत्र-कोका लेकर स्नेचर फरार: पति की पूछताछ के बहाने घर आया, चारपाई पर रखे थे जेवर – rania News

सिरसा जिले के रानियां के गांव खाजाखेड़ा में एक चतुर युवक ने किसान की पत्नी को चकमा देकर सोने के आभूषण चुरा लिए। घटना 9 अप्रैल की रात की है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, फिलहाल पुलिस को

ढाणी में चारपाई पर रखे थे आभूषण

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर बिहार के रहने वाले सूरज कुमार एक किसान के खेतों में रहते हैं। वह किसी काम से बाजेकां गए हुए थे। इस दौरान एक युवक उनकी ढाणी पर पहुंचा। उसने सूरज कुमार की पत्नी से उनके बारे में पूछताछ की। पत्नी ने बताया कि सूरज कुमार घर पर नहीं हैं। इसी मौके का फायदा उठाकर युवक ने चारपाई पर रखे सोने के आभूषण चुरा लिए। इनमें नाक का कोका और मंगलसूत्र शामिल थे।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

कुछ समय बाद जब महिला ने अपने आभूषण देखे तो वे गायब थे। परिवार ने अपने स्तर पर युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।