31/March/2025 Fact Recorder
सिरसा में रानियां रोड स्थित कुम्हार धर्मशाला में आयोजित समारोह के दौरान हंगामे के बाद युवक ने समाज से मांगी माफी।
सिरसा में रानियां रोड पर स्थित कुम्हार धर्मशाला में सम्मान समारोह में हुए हंगामे के बाद दोनों युवकों ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें युवक अनिकेत कह रहा है कि सिरसा में एक सामाजिक प्रोग्राम है।
दूसरे साथी युवक ने अभिषेक ने बताया कि वह भी अनिकेत की तरह गुमराह हो गया था। मैं भी गलत डिसिजन ले लिया और हमारी गलती है यह। इसकी माफी मांगते हैं। हालांकि, मंत्री प्रोग्राम के बाद दोनों पक्ष थाने में पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों में सुलह हो गया था। वहीं सभा प्रधान रामानंद ने बताया था कि प्रोग्राम में किसी व्यक्ति की जेब काटते देखा तो यह मामला हो गया था। जेब कटी नहीं थी, उससे पहले ही युवक को पकड़ लिया था। गलतफहमी हो गई थी। बाद में मामला सुलझ गया।
प्रोग्राम से पहले ही हुआ हंगामा
दरअसल रविवार दोपहर को कुम्हार धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा को बतौर मुख्य अतिथि आना था। इससे पहले ही प्रोग्राम में एक व्यक्ति की जेब काटने पर हंगामा हो गया। आयोजकों ने व्यक्ति की जेब काटते हुए युवक को देख लिया। इस पर आयोजकों ने दोनों युवकों को प्रोग्राम से बाहर जाने को कहा।
सुलह के बाद छोड़ा
जब युवक प्रोग्राम से बाहर आने लगे तो उनकी बहस हो गई। इस बात को लेकर युवक और आयोजकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। कुछ देर बाद डायल 112 की गाड़ी भी वहां पर पहुंची। इसके बाद युवक को पुलिस गाड़ी से हिरासत में लेकर थाने ले गई। हालांकि, कुछ देर बाद आयोजक और सभा प्रधान भी थाने में पहुंच गए। उस दौरान दोनों पक्षों में सुलह हो गई और युवकों को छोड़ दिया।