Sirsa Municipal Council Chairman Veer Shanti Swaroop Cleanliness Fine City Bad Condition Public Health Blamed House Meeting Councilor Update | सिरसा चेयरमैन ने बदहाली का ठीकरा पब्लिक हेल्थ पर फोड़ा: बोले- सफाई ठीक करवा रहे, सीएम से करेंगे नए बस सटैंड की मांग – Sirsa News

नगर परिषद सिरसा की हाउस मीटिंग के दौरान चेयरमैन वीर शांति स्वरूप। गले में पटका पहने हुए।

सिरसा नगर परिषद हाउस की पहली मीटिंग के बाद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप के तेवर बदले नजर आए। चेयरमैन ने नगर परिषद कार्यों के तारीफों के पुल बांध दिखे और शहर की बदहाली का ठीकरा पब्लिक हेल्थ के ऊपर फोड़ दिया। अब सभी पार्षदों के सहयोग से सिरसा शहर को आदर्श श

भाजपा चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने जारी बयान में कहा कि सभी पार्षदों के कार्य व मांग एजेंडे में रखे गए हैं। हाउस मीटिंग में पास भी कर दिए हैं। शहर में गलियों की समस्या है। पार्षदों ने कोई बड़ी समस्या तो नहीं बताई। सबसे ज्यादा पब्लिक हेल्थ की समस्या है। उनको ठीक कराने की मांग रखी, वो जरूरी भी है। जैसे कहीं सीवरेज बंद, वाटर पंप, वाटर सप्लाई की लीकेज पाइप या गंदे पानी की मिलावट आदि मांगें रखी है। साफ-सफाई ठीक है।

नगर परिषद की ओर से समय पर सफाई करवाई जा रही है। सभी कर्मचारी ठीक काम कर रहे हैं। शुरू में उन्होंने जनता की समस्या को देखते हुए ऑफिस में कर्मचारियों की हाजिरी जांची तो कुछ गैरहाजिर मिले थे। उनको नोटिस दिया गया। इसके बाद लगातार ऑफिस में हाजिरी जांची तो सब ठीक हो गया।

सीएम के समक्ष रखेंगे नए भवन व बस स्टैंड शिफ्ट की मांग चेयरमैन वीर शांति स्वरूप बोले कि सिरसा में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आने वाले हैं। इससे पहले शहर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाएगा। सीएम के समक्ष नगर परिषद के नए भवन की मांग रखेंगे, ताकि जल्द से जल्द नई जगह पर शिफ्ट किया जा सकें। इसके अलावा शहर बस स्टैंड को शहर से बाहर शिफ्ट करने की मांग रखेंगे।

शिकायत पर करेंगे जांच चेयरमैन वीर शांति बोले कि जनता की शिकायत पर जांच करेंगे। जो अधिकारी या कर्मचारी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी। वार्ड वाइज पक्ष-विपक्ष सभी पार्षदों के काम करेंगे। किसी वार्ड के साथ भेदभाव नहीं होगा।

पार्षद अपने-अपने वार्डों काे आदर्श वार्ड बनाना चाहते हाउस मीटिंग में पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने का मुद्दा उठाया। इस पर चेयरमैन बोले कि शहर का विकास कराएंगे। सिरसा शहर को भी आदर्श बनाने का काम करेंगे। इसके लिए सभी आपस में एक-दूसरे का सहयोग करें।

टेंडर हुए नहीं बिल पास हो गए कुछ पार्षदों ने यह भी मुद्दा उठाया कि स्ट्रीट लाइटों के बिल ऐसे ही पास हो गए और टेंडर हुए नहीं। इस पर चेयरमैन बोले कि जितने काम नगर परिषद ने करवाए है। उनकी मॉनिटरिंग करेंगे। सभी पार्षद व वार्ड के लोग जब तक ठेकेदार के काम से संतुष्ट नहीं होंगे, जब तक पेमेंट पास नहीं करेंगे।