सिरसा की न्यायनिक परिसर में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय वशिष्ठ को गाड ऑफ ऑनर देते हुए। साथ में जज व बार एसोसिएशन के वकील।
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय वशिष्ठ शनिवार को जिला न्यायिक परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे। जिला न्यायिक परिसर में पहुंचने पर सभी जज, बार एसोसिएशन ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया। इस मौके पर सभी न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता मौजूद र
।
इसके बाद न्यायमूर्ति संजय वशिष्ठ ने जिला कारागार/सुधारगृह सिरसा का भी दौरा किया और कैदियों/बंदियों को जीवन की मुख्य धारा में शामिल होने का संदेश दिया। इस दौरान सभी कैदियों व पुलिस अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सभी दीवानी व फौजदारी अदालतों का निरीक्षण किया और
न्यायमूर्ति संजय वशिष्ठ ने जिला न्यायिक परिसर में लगे नए सोलर पैनल का उद्घाटन किया और जिला परिसर प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाणी गोपाल शर्मा ने भी पौधारोपण किया।

सिरसा में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय वशिष्ठ को प्रतिमा भेंट करते हुए बार एसोसिएशन।
बार एसोसिएशन ने रखी मांग
न्यायमूर्ति संजय वशिष्ठ ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इसलिए हमें केवल पौधा लगाकर इतिश्री नहीं करनी चाहिए, अपितु उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। इसके बाद जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं तथा आमजन से मुलाकात की। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के प्रधान गंगाराम ढाका व अन्य अधिवक्ताओं ने उनके समक्ष कई मांग रखी, जिस पर न्यायमूर्ति संजय वशिष्ठ ने हरसंभव समाधान का आश्वासन दिया।