Sirsa, Dabwali Police, Heightened Security, Babbar Khalsa Threat | Punjab Border | खालिस्तानी संगठन की धमकी से डबवाली पुलिस सतर्क: चौकियों पर हथियारबंद जवान तैनात, पंजाब सीमा पर कड़ी निगरानी – dabwali News

पुलिस चौकी की छत पर हथियारबंद जवान तैनात।

खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा द्वारा हरियाणा की एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले की धमकी के बाद पंजाब से सटे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। डबवाली पुलिस प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को अलर्ट मोड पर डाल दिया है और सभी पुलिस चौकियों ए

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बब्बर खालसा के हैप्पी पासियां द्वारा रामनवमी के दिन हमले की जो धमकी दी गई थी, वह अब तक केवल अफवाह साबित हुई है। बावजूद इसके, एहतियातन सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। पंजाब सीमा से सटे डबवाली क्षेत्र की सभी चौकियों और थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

थानों पर हथियारबंद जवान तैनात

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चौकियों और थानों पर निचले स्तर से लेकर छत तक हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है, जो आसपास की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही, जिले के सभी थाना प्रभारियों (SHO) और उपाधीक्षकों (DSP) को सीमावर्ती चौकियों से निरंतर संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

पंजाब सीमा से लगते गांवों पर निगरानी

इसके अतिरिक्त, पंजाब सीमा से लगते गांवों में पुलिस के सूचना तंत्र को भी सक्रिय किया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंच सके। डबवाली जिला लगभग पूरी तरह पंजाब से घिरा हुआ है, इसलिए यहां के सीमावर्ती थानों पर विशेष निगरानी और सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

पंजाब सीमा पर बने पुलिस नाकों पर तैनात अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत उच्चाधिकारियों से संपर्क साधने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि डबवाली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।