सिरसा में फसल आगजनी के बाद बुझाने का प्रयास करते ग्रामीण।
सिरसा में लगातार पिछले कुछ दिनों फसल आगजनी हो रही है। कई जगहों पर सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल जलने से नुकसान हुआ है। इस पर सरकार भी कोई बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में किसानों के लिए दोहरी मार हो गई। एक तो पूरे छह महीनों की मेहनत और दूसरा जिनकी फसल बर्बाद
।
इस बीच सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक भरत सिंह बैनिवाल का बयान भी सामने आया है। विधायक भरत बैनिवाल का कहना है कि वह खुद रूपाणा और लुदेसर गांव में मौके पर गए थे, जहां पर फसलों में आग लगी थी। सैकड़ों एकड़ में फसल नष्ट हो गई। लोगों का काफी नुकसान हुआ है।
ऐसे में विधायक बैनिवाल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सभी लोगों को मुआवजा दिया जाए। इनका बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। प्रति एकड़ 65 से 70 हजार रुपए मुआवजा दिया जाए, ताकि इनकी भरपाई हो सकें और आगे की नई फसल की बुवाई कर सकें। अगर मुआवजा नहीं मिला तो पार्टी अपना फैसला लेगी।
मुआवजा समय पर न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी
वहीं इससे पहले सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा और इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने भी लगातार फसल आगजनी पर बयान जारी किया था। सरकार से सभी किसानों को मुआवजा देने की मांग की थी। इसके लिए स्पेशल गिरदावरी कराए जाए। अगर किसानों को समय पर मुआवजा नहीं मिला तो उनके साथ खड़े होने की चेतावनी दी है।
