18/April/2025 Fact Recorder
सिरसा में राजस्थान के व्यक्ति से पैसे डबल या दोगुना करने के बहाने धोखाधड़ी कर ली गई। ठगों ने कंपनी के नाम पर झांसे में लिया और 10 हजार के बदले 100-100 के नोटों की नकली गड्डी थमा दी। इसकी शिकायत राजस्थान के नरेश ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी है।
इस मामले में पुलिस ने सिरसा के विनोद और जींद के ईश्वर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान से हनुमानगढ़ के टीबी तहसील से रामपुरा उर्फ रामसरा निवासी नरेश ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। 15 से 20 दिन पहले बस स्टैंड सिरसा के बाहर खड़ा था। उसी समय वहां पर एक व्यक्ति मिला, जिसने अपना नाम सिरसा की खन्ना कॉलोनी निवासी विजय कुमार बताया।
उसने उसके साथ कुछ देर बात की और कहा कि वह और उसका साथी जींद से बिघाना निवासी ईश्वर सिंह लोगों को हमारी कंपनी ज्वॉइन करवाकर लोगों द्वारा लगाए गए रुपए मौके पर ही दोगुना करके दे देते हैं। जब भी उनकी कंपनी की मीटिंग सिरसा में होगी, उसमें आना पड़ेगा। इसके अलावा कोई काम नहीं है। उसने कहा कि आज मेरे पास रुपए नहीं है। इस पर विजय ने उसे अपना व्टसएप नंबर 9039360165 दिया और कहा कि रुपये होने पर इस नम्बर पर व्टसएप काल कर लेना।
बात करने के बाद बुलाया सिरसा नरेश ने बताया कि सके बाद वह अपने घर चला गया। उसकी मोबाईल नंबर 9929159382 से विजय कुमार व उसके दोस्त ईश्वर से मो.न. 9039360165 पर व्टसएप पर बात होती रही। दो से तीन दिन पहले उसने 9039360165 नंबर से व्टसएप पर बात की और कहा कि रुपए हो गए तो विजय कुमार ने कहा कि तुम रुपए लेकर सिरसा आ जाओ, हम तुझे दो गुणा रुपए दे देंगे। वीरवार को उसने बस अड्डा सिरसा पर आकर अपने मोबाईल से 9039360165 नंबर पर व्टसएप से बात की तो विजय कुमार ने कहा कि तुम सिरसा बस स्टैण्ड से महाराणा प्रताप चौक की तरफ चलो। रास्ते में RJ31J5927 नंबर कार स्वीफ्ट डिजायर सफेद में तुझे मिल जाएंगे।
स्विफ्ट डिजाइर गाड़ी से लेकर गए साथ में
नरेश ने बताया कि जब वह बस स्टैंड सिरसा से महाराणा प्रताप चौक के बीच में पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो सड़क के किनारे RJ31J5927 राजस्थान नंबर की स्विफ्ट डिजायर सफेद खङी मिली। जिसमें कंडक्टर सीट पर विजय कुमार बैठा था, जिसने उसे अंदर बैठ लिया।
गड्डी चेक की तो मिली फोटोकॉपी
नरेश ने बताया कि विजय ने उसे बताया कि यह उसका दोस्त ईश्वर सिंह है। उसने 10 हजार रुपए विजय को दिए और विजय ने हाथ में लिए बैग से 100-100 के नोटों की दो गड्डी लिफाफा में डालकर उसे दी। विजय ने कहा कि जब सिरसा में कंपनी की मीटिंग होगी, तब बता देंगे। इसके बाद वह महाराणा प्रताप चौक की ओर चले गए। कुछ देर बाद उन 100-100 रुपए वाली गड्डी को चेक किया तो गड्डी में ऊपर के दो-दो नोट फोटोकॉपी मिले। विजय व ईश्वर ने उसे कंपनी का प्रलोभन देकर उसके साथ धोखधड़ी की है।












