Sirsa Auto Market Shop Caught Fire Fire Engine Damaged | सिरसा में एक दुकान में लगी आग: ऑटो मार्केट की घटना, दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, आसपास के दुकानदार मदद में जुटे – Sirsa News

सिरसा की ऑटो मार्केट में दुकान में आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे लोग।

सिरसा की ऑटो मार्केट में एक दुकान में बुधवार शाम को अचानक आग लग गई। इसके पास की दुकान में भी आग गई। यहीं नहीं दुकान की छत का लेंटर भी टूटकर नीचे गिर गया। दुकान की बिल्डिंग दो मंजिला थी। तेजी से आग भड़क गई और पूरी दुकान में फैल गई। साथ ही दूसरी दुकान म

पास में पड़े ड्रम में हुआ विस्फोट प्राथमिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दुकान के पीछे एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी। जिससे वहां पर पड़े ड्रम में अचानक विस्फोट हो गया। इसके बाद आग लगातार फैलती गई।

नहीं पाया जा रहा आग पर काबू मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियां तो पहुंची, लेकिन उनमें पर्याप्त पानी ही नहीं था। कुछ देर में ही पानी खत्म हो रहा है। आधे घंटे से ज्यादा समय में आग पर काबू नहीं पाया गया है।