sirsa Abhay chautala statement Minister Manohar lal  | चौटाला बोले-ज्यादा बर्तन वाले घर में टकराव होता है: परिवार को बीजेपी वाले की नजर न लगे; खट्टर बोले-हमारी कोशिश हर परिवार जुड़ा रहे – Sirsa News

चौटाला परिवार एक साथ आने के सवाल पर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला जवाब देते हुए कहा कि जिस घर में बर्तन ज्यादा होंगे, वो बजते हैं या नहीं बजते। परिवार को किसी बीजेपी वाले की नजर न लगे। जिस पर खट्टर ने पलटवार करते हुए कहा

अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा परिवारों को तोड़ने का काम करती है, क्योंकि इनका कोई परिवार नहीं है। हम सब के घर तक जाएंगे। जेजेपी में जो लोग हमें छोड़कर गए हैं, उनको तो हर हालत में बुलाएंगे। यह बयान उन्होंने गुरुग्राम में आयोजित पार्टी संगठन विस्तार की पत्रकार वार्ता में दिया था, जिसमें एक तरह से बीजेपी पर निशाना साधा था कि इनेलो से जजपा को अलग करने में बीजेपी की भूमिका रही।

अभय चौटाला ने कहा कि आज किसी कार्यकर्ता का मान-सम्मान है, वो केवल इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के कार्यकर्ता हैं। हमारी पार्टी का कार्यकर्ता आज किसी दफ्तर में जाकर खड़ा होकर ये कहे कि मेरा यह काम है और मैं इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से संबंध रखता हूं। अधिकारी की मचाल नहीं है कि उसकी अनदेखा कर दें। अगर कोई बीजेपी या कांग्रेस का नाम लेकर इस तरह की बात रखता है, तो अधिकारी उसे दफ्तर से बाहर निकाल देता है।

केंद्रीय मंत्री ने किया किया पलटवार

वहीं इस बयान पर पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पलटवार करते हुए कहा कि अगर किसी पर आरोप लगाने से पहले अपने घर में झांक कर देख लें। हमारी तो कोशिश यही रहती है कि हर परिवार जुड़ा रहे, एक रहे। इसमें मुझे तो व्यक्तिगत रूप से बताया कि पूरी कोशिश की।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल।

शुभकामना करता हूं कि परिवार इकट्‌ठा हो- मनोहर

मनोहर ने कहा कि फिर भी उनके परिवार की ये स्थिति होनी है तो वो कहते हैं कि जाको राखे साईयां। जिस विधि में वो उनका परिवार रह रहा है वो रहें। हम तो इसमें कुछ कर नहीं सकते। आज भी मैं शुभकामना करता हूं कि परिवार इकट्‌ठा हो।

अभय चौटाला और मीडिया के बीच हुए सवाल-जवाब

मीडिया क्या चौटाला परिवार भी एक साथ आएगा, क्या आगे जुड़ने की संभावना है अभय चौटाला – कोई और सवाल है आपके पास, अब आपके लिए कॉफी आ रही है, पीजिए। मीडिया – क्या कहना है अभय चौटाला – जिस घर में बर्तन होंगे ज्यादा, बजते हैं या नहीं बजते, बताइए, आपके परिवार में कौन-कौन है मीडिया – हम आठ भाई-बहन है अभय चौटाला – आठ हो तो कितने दिन इकट्ठे रहोगे मीडिया – अभी तक तो चल रहा है अभय चौटाला – अच्छी बात है, चलो परमात्मा चलाएं रखें। कोई बीजेपी वाले की नजर न लगे।