‘पाताल लोक 2’ फेम सिंगर-एक्टर प्रशांत तमांग का निधन, 43 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा बना वजह

12 January 2026 Fact Recorder 

Bollywood Desk: मशहूर सिंगर और अभिनेता प्रशांत तमांग का 11 जनवरी को 43 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें द्वारका के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त, म्यूजिक कंपोजर और फिल्म प्रोड्यूसर राजेश घाटानी ने की है।

बताया जा रहा है कि प्रशांत तमांग हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में एक लाइव परफॉर्मेंस देकर लौटे थे। फिलहाल उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। उनके अचानक निधन से म्यूजिक और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

ममता बनर्जी ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशांत तमांग के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा,
“‘इंडियन आइडल’ फेम मशहूर सिंगर और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रशांत तमांग के अचानक और असमय निधन से अत्यंत दुख हुआ है।”
उन्होंने आगे लिखा कि दार्जिलिंग की पहाड़ियों से उनका जुड़ाव और कोलकाता पुलिस से उनका संबंध उन्हें बंगाल के लिए खास बनाता था। मुख्यमंत्री ने उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

अमित पॉल ने भावुक पोस्ट शेयर किया

इंडियन आइडल 3 में उनके साथी कंटेस्टेंट अमित पॉल ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने प्रशांत की एक पुरानी तस्वीर के साथ लिखा,
“यह कैसा इंसाफ है… तुम्हारे बिना दुनिया पहले जैसी नहीं रहेगी। मेरा भाई, मेरा दोस्त, प्रशांत तमांग अब इस दुनिया में नहीं रहा। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मुझे यह लिखना पड़ रहा है।”

कौन थे प्रशांत तमांग?

दार्जिलिंग के रहने वाले और नेपाली मूल के प्रशांत तमांग को असली पहचान साल 2004 में सोनी टीवी के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 3 जीतने के बाद मिली। उन्होंने फिनाले में रिकॉर्ड 7 करोड़ से ज्यादा वोट हासिल किए थे, जो उस दौर में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी गई।

इंडियन आइडल जीतने के बाद उन्होंने 2007 में अपना पहला म्यूजिक एल्बम ‘धन्यवाद’ रिलीज किया, जिसमें हिंदी और नेपाली गीत शामिल थे। म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले प्रशांत तमांग कोलकाता पुलिस में कार्यरत थे, जो उनकी सादगी और जमीन से जुड़ी छवि का अहम हिस्सा रहा।

उनकी गायकी को तकनीकी दिखावे के बजाय सरल, भावपूर्ण और सच्ची अभिव्यक्ति के लिए जाना जाता था। इसके अलावा उन्होंने अभिनय की दुनिया में भी कदम रखा और हाल ही में वे चर्चित वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में नजर आए थे।

प्रशांत तमांग का यूं अचानक चला जाना उनके चाहने वालों और संगीत प्रेमियों के लिए एक अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।