‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ का ऐलान, चांदी ने भरी रफ्तार की उड़ान; 250 मिनट में 30 हजार रुपये उछले दाम

27 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk: भारत और यूरोपीय संघ के बीच बहुचर्चित ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ के ऐलान के साथ ही कमोडिटी बाजार में भी जबरदस्त हलचल देखने को मिली। कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमतों ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि महज 250 मिनट में 30 हजार रुपये प्रति किलो तक उछाल दर्ज किया गया। हर मिनट औसतन 120 रुपये से ज्यादा की तेजी ने निवेशकों को चौंका दिया।

वायदा बाजार में चांदी रिकॉर्ड स्तर पर

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। आंकड़ों के मुताबिक, कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के दाम 30,122 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए, जिससे कीमतें 3,64,821 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल-टाइम हाई तक पहुंच गईं।
दोपहर करीब 2:50 बजे चांदी 27,301 रुपये की तेजी के साथ 3,62,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। पिछले सप्ताह चांदी का भाव 3,34,699 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था, जबकि मंगलवार सुबह यह 3,39,824 रुपये पर खुली थी। सिर्फ जनवरी महीने में ही MCX पर चांदी के दाम 1,29,120 रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं।

सोना भी बना रिकॉर्ड ब्रेकर

चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। MCX पर दोपहर 2:53 बजे सोना 2,757 रुपये की तेजी के साथ 1,58,794 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। दिन के कारोबार में सोने ने 3,783 रुपये की छलांग लगाते हुए 1,59,820 रुपये का लाइफटाइम हाई छू लिया।
जनवरी महीने में अब तक सोने की कीमतों में करीब 24,373 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

क्यों उछल रहे हैं सोना-चांदी के दाम?

जानकारों के मुताबिक, सोने और चांदी में आई इस तेज़ी के पीछे कई बड़े कारण हैं।

  • अमेरिका में ट्रंप टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता

  • डॉलर इंडेक्स में कमजोरी

  • वैश्विक बाजारों में सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग

इन वजहों से इंटरनेशनल मार्केट में भी कीमती धातुओं के दाम आसमान छूते नजर आए।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हालात

कॉमेक्स मार्केट में सोने की कीमतें मामूली गिरावट के साथ 5,118 डॉलर प्रति औंस पर रहीं, जबकि स्पॉट गोल्ड में 79 डॉलर की तेजी दर्ज की गई और यह 5,087 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया।
वहीं चांदी के स्पॉट दाम करीब 8.5% की उछाल के साथ 112.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते दिखे।

यूरोपीय और ब्रिटिश बाजारों में भी सोना-चांदी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं। यूरोप में सोना 4,286 यूरो प्रति औंस और चांदी 94.94 यूरो प्रति औंस तक पहुंच गई, जबकि ब्रिटेन में सोना 3,719 पाउंड और चांदी 82.28 पाउंड प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी।

आगे और तेजी के संकेत

एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए सोने और चांदी में तेजी का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है। अनुमान है कि आने वाले समय में MCX पर चांदी 4 लाख रुपये प्रति किलो और सोना 1.75 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर की ओर बढ़ सकता है।