Hindi English Punjabi

श्रद्धा कपूर ने असंभव को संभव कर दिया!

39

5 March 2025: Fact Recorder

Shraddha Kapoor viral News: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर देश के दो बड़े नेताओं को साथ ले आई है|

श्रद्धा कपूर को कौन नहीं जानता. हर बॉलीवुड प्रेमी कहीं न कहीं श्रद्धा कपूर को देखता है, सुनता है और पसंद करता है. फिल्मों में वो कई बार जलवे बिखेर चुकी हैं, इसके अलावा अपने दम पर उन्होंने कई फिल्में भी सुपर हिट कराई हैं. लेकिन क्या आप श्रद्धा कपूर के बॉयफ्रेंड को जानते हैं? हाल ही में श्रद्धा कपूर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं. जहां श्रद्धा कपूर के फोन के वॉलपेपर को लेकर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं और इसे देश के दो बड़ी राजनीतिक हस्तियों से जोड़कर बवाल काटने में लगे हुए हैं. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा और क्यों सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है हल्ला|

राहुल मोदी को मिलवाया?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर देश के दो बड़े नेताओं को साथ ले आई है. मामला असल में ये है कि हाल ही में श्रद्धा कपूर को जब पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया तो कैमरे में उनके फोन का वॉलपेपर भी कैद हो गया. जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड संग दिख रही है. जब उनका वॉलपेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों में इस शख्स का नाम जानने की होड़ सी मच गई. पता लगा कि उनके बॉयफ्रेंड का नाम राहुल मोदी है. इसके बाद क्या था. लोगों ने सोशल मीडिया पर बवाल काटना शुरू कर दिया|

सोशल मीडिया पर जमकर हुआ हल्ला

हो दरअसल ये रहा है कि राहुल मोदी को लोग देख के दो बड़े नेताओं से जोड़कर देख रहे हैं और कह रहे हैं कि जो कोई ना कर पाया वो शक्ति कपूर की साहबजादी श्रद्धा कपूर कर गई. राहुल और मोदी को मिला कर राहुल मोदी कर गई. लोगों ने कहा कि श्रद्धा ने तो देश की दो बड़ी पार्टियों पर डाका डाला है. इसे कहते हैं न्यूट्रल रहना. गौरतलब है कि श्रद्धा कपूर कई बार राहुल मोदी के साथ स्पॉट की गई है|

यूजर्स ले रहे मजे

पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…जो कोई न कर पाया वो श्रद्धा कपूर कर गई. एक और यूजर ने लिखा…देश की दो पार्टियों को बॉलीवुड ने मिलवा दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…श्रद्धा जी तो किंग मेकर निकलीं|