हरियाणा के कैथल की शिवानी मैहला बनी हिमाचल के लाहौल-स्पीति की एसपी

हरियाणा के कैथल की शिवानी मैहला बनी हिमाचल के लाहौल-स्पीति की एसपी

14 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Himachal Desk: कैथल की शिवानी मैहला बनीं लाहौल-स्पीति की नई एसपी                                      हिमाचल प्रदेश सरकार ने लाहौल-स्पीति जिले में नई पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति कर दी है। 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी शिवानी मैहला को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए।

कैथल (हरियाणा) के संगरौली गांव की निवासी शिवानी मैहला वर्तमान में चंबा में एएसपी के पद पर कार्यरत थीं। इससे पहले वे हिमाचल के सिरमौर और शिमला के रामपुर में डीएसपी के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।

लाहौल-स्पीति की मौजूदा एसपी इल्मा अफरोज के अध्ययन अवकाश पर जाने के बाद यह पद रिक्त हो गया था। तब तक के लिए केलांग की डीएसपी एवं एचपीएस अधिकारी रश्मि शर्मा को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। अब शिवानी मैहला के पदभार संभालने के बाद रश्मि शर्मा को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाएगा।