Hindi English Punjabi

Shimla Tipper Fell Ditch Driver Died News Update | शिमला में टिपर खाई में गिरा: ड्राइवर की मौत, बजरी लेकर जा रहा था, शिमला-बिलासपुर NH पर हादसा – Shimla News

5

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बजरी से भरा टिपर खाई में गिर गया, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा सुबह तड़के शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर घनाहटी और बनूटी के बीच में हुआ है। जब एक टिपर (HP 63–6425) घनाहटी से बनुटी को तरफ जा रहा था।

.

इसी दौरान ड्राइवर ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और टिपर सड़क से नीचे लुढ़क गया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह तड़के करीब 3 बजे के आस-पास हुई है। मृतक ड्राइवर की पहचान राहुल, उम्र 22 साल, निवासी गांव गिरब, डाकखाना चायली तहसील के रूप में हुई है। घटना बालूगंज थाना क्षेत्र की है।

हादसे की सूचना मिलते ही जतोग पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC भेजा गया है। मृतक व्यक्ति के परिजनों को सूचना दे दी गई है।