Shimla Saraswati Vidya Mandir School Fire broke | शिमला में स्कूल में लगी आग, कई कमरे जले: लाखों का नुकसान; राज्यसभा सांसद ने की 5 लाख रुपए देने की घोषणा – Shimla News

सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में रात 2 बजे अचानक लगी आग।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के विकास नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आग लग गई। यह घटना शनिवार रात 2 से 3 बजे के बीच पेश आई है। आग से स्कूल के कई कमरे जल गए। जिससे स्कूल को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार

.

जानकारी के अनुसार रात करीब 2 बजे के आस पास स्कूल के टॉप फ्लोर में अचानक आग लग गई ,देखते ही देखते आग की लपटे भड़क उठी। जिसके कारण आस पड़ोस में अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग एकत्रित हो गए।

सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में लगी आग।

सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में लगी आग।

आग के कारणों का नहीं लगा पता

लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। जिसके बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

सांसद ने की 5 लाख रुपए देने की घोषणा

आग की घटना के बाद राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां निरीक्षण किया और दावा कि 5 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वह सभी लोगों से मदद की अपील करते हैं।

उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्था है। सरकार व प्रशासन को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए। इसके लिए वह व्यक्तिगत तौर पर सांसद निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा करते हैं। और भविष्य में और भी मदद करेंगे।