Shimla, Rohru Police, Arrests Drug Smuggler | Seized Drugs | शिमला में नशा तस्कर गिरफ्तार: तलाशी में नशीली गोलियां बरामद, उत्तराखंड का रहने वाला, गश्त के दौरान दबोचा – Shimla News

नशा तस्कर से बरामद नशीली गोलियां।

शिमला में पुलिस उप मंडल रोहड़ू की विशेष टीम ने 15 अप्रैल को सुबह की गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को पकड़ा। तलाशी में तस्कर से नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

.

जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान सांजू राई के रूप में हुई है। 27 वर्षीय नेपाली मूल का युवक वर्तमान में उत्तराखंड के पुरोला में विनोद रतूड़ी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडाइन एचसीएल सिरप (एनरेक्स) की 70 शीशियां बरामद कीं।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

प्रत्येक शीशी 100 मिलीलीटर की है। इसके अलावा उसके पास से नाइट्रोजेपाम की 530 गोलियां भी मिलीं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है।