खिलाड़ियों की लंबाई मापते हुए कोच।
शिमला के रामपुर में स्थित पदम वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल को खेलो इंडिया स्माल सेंटर का दर्जा मिला है। सोमवार को आयोजित ट्रायल में 35 लड़कों और 22 लड़कियों सहित कुल 57 युवा बॉक्सरों ने हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया में खेल विभाग शिमला से दो विशेषज्ञ कोच शामिल
.
खेलो इंडिया सेंटर शिमला के कोच संजीव चौहान और प्रदेश कबड्डी कोच अशोक शर्मा ने ट्रायल लिए। सभी खिलाड़ियों का पहले पंजीकरण किया गया। फिर उनकी ऊंचाई और वजन मापा गया। रामपुर सेंटर की कोच सुभद्रा के अनुसार, प्रोफेशनल चयन प्रक्रिया के बाद 15 लड़कों और 15 लड़कियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों को सेंटर में निशुल्क कोचिंग, किट और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
बॉक्सिंग क्लब की लंबे समय से थी मांग
रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में बॉक्सिंग के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए यह सेंटर स्थापित किया गया है। बुशहर बॉक्सिंग क्लब की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हुई है। क्षेत्र में पहले से कई निजी बॉक्सिंग कोचिंग सेंटर चल रहे हैं।
इस सरकारी सेंटर के माध्यम से खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन और मार्गदर्शन मिलेगा। इससे वे ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे।