shimla himachal minister vikramaditya bank account fraud attempt | हिमाचल मंत्री-विक्रमादित्य सिंह के अकाउंट से ठगी की कोशिश: ठग ने खुद को सचिवालय कर्मचारी बताया, बैंक मैनेजर से मांगी खाते की जानकारी – Shimla News

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बैंक खाते से एक ठग द्वारा धोखाधड़ी करने के प्रयास का मामला सामने आया है। शातिर ने मंत्री के बैंक खाते से पैसे निकालने की कोशिश की। यह घटना हिमाचल प्रदेश विधानसभा में यूको बैंक की शाखा में मंत्री

.

जानकारी के अनुसार, बैंक की मुख्य प्रबंधक प्रिया छाबड़ा ने बालूगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने बैंक में फोन किया और उसने खुद को सचिवालय का कर्मचारी बताया और उसने मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खाते की शेष राशि जानने की कोशिश की। इसके बाद उसने 7 लाख 85 हजार 521 रुपए का आरटीजीएस ट्रांसफर करने को कहा।

बैंक मैनेजर को मामला लगा संदिग्ध

लेकिन बैंक प्रबंधक ने जब कॉलर की पहचान की जांच की तो मामला संदिग्ध लगा। इस दौरान मंत्री के निजी सचिव को बैंक ने संपर्क किया। जिसके बाद उनके हस्तक्षेप से यह धोखाधड़ी का प्रयास नाकाम हो गया। पुलिस ने बैंक प्रबधंक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।