24 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने संसद में कभी भी पार्टी रुख का उल्लंघन नहीं किया। थरूर ने कहा कि उनकी एकमात्र सार्वजनिक असहमति ऑपरेशन सिंदूर को लेकर थी और यह सैद्धांतिक रुख था, जिस पर वह आज भी बिना किसी पछतावे के कायम हैं।
थरूर यह बयान केरल लिटरेचर फेस्टिवल में आयोजित एक सत्र के दौरान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने हमेशा सख्त रुख अपनाया और अब भी वही कायम है।
शशि थरूर के बयान ऐसे समय में आए हैं जब अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनके और पार्टी नेतृत्व के बीच मतभेद हैं। कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि हाल ही में कोच्चि में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी और राज्य नेतृत्व की ओर से उन्हें पर्याप्त महत्व नहीं देने और किनारे करने की कोशिशों से वे नाराज हैं।
थरूर ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि एक लेखक और पर्यवेक्षक के रूप में उन्होंने इस घटना पर लेख लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिना सजा कार्रवाई किए इस मामले को नहीं छोड़ा जाना चाहिए और जवाबी कार्रवाई कड़ी होनी चाहिए।













