03 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुले। हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार अपनी बढ़त बनाए नहीं रख सके और गिरावट की ओर लौट आए। सुबह 9:31 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 162.01 अंक या 0.19% टूटकर 84,976.26 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 62.95 अंक या 0.24% की गिरावट के साथ 25,969.25 पर ट्रेड कर रहा था।
वहीं मुद्रा बाजार में भी दबाव देखने को मिला। शुरुआती घंटों में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होकर 90.05 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स 503.63 अंक गिरकर 85,138.27 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 143.55 अंक टूटकर 26,032.20 पर बंद हुआ था।













