18 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: शाहरुख, सलमान और आमिर का रियाद में धमाकेदार पुनर्मिलन, शाहरुख ने कहा – सलमान का बेटा बनेगा सबसे बड़ा स्टार सऊदी अरब के रियाद में हुए Joy Forum 2025 में बॉलीवुड की तीनों सुपरस्टार्स – शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान – का पुनर्मिलन हुआ, जो हंसी, पुरानी यादों और सच्ची दोस्ती से भरपूर रहा। तीन दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले ये तीनों सितारे अपने करियर, दोस्ती और अगली पीढ़ी के सितारों से जुड़े किस्से साझा करते नजर आए।
🎬 सलमान ने की आर्यन की तारीफ
बातचीत के दौरान सलमान खान ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान और उनके निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज़ “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” की तारीफ की। सलमान ने कहा,
“आर्यन ने वाकई कमाल किया है। मैं चाहता हूं कि वो कैमरे के सामने आए और अपने टैलेंट से सबको प्रभावित करे। अगर कोई उनकी जगह ले सकता है, तो वह आर्यन ही होंगे।”
😄 शाहरुख का मज़ेदार जवाब
सलमान की तारीफ सुनकर शाहरुख खान ने अपनी हाजिरजवाबी दिखाते हुए मज़ाक किया,
“या अगर सलमान का कोई बेटा हो! तो मैं चाहूंगा कि वो मानव इतिहास का सबसे बड़ा स्टार बने। इसलिए हम इस पर काम कर रहे हैं।”
शाहरुख की बात सुनकर सलमान और आमिर दोनों हंस पड़े, और दर्शक भी इस पल को खूब एंजॉय कर रहे थे।
🌟 आर्यन खान का पहला प्रोजेक्ट
आर्यन खान की वेब सीरीज़ “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” बॉलीवुड की सत्ता संरचनाओं और उनके संघर्ष को दिखाती है। इस प्रोजेक्ट को दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री से भरपूर सपोर्ट मिला है। शाहरुख ने भी कहा कि आज के युवा वीडियो-साक्षर हैं और इससे आर्यन को काफी मदद मिली है।
इस मंच पर सुपरस्टार्स की मित्रता और अगली पीढ़ी की तारीफ ने फैंस को भी रोमांचित कर दिया।












