06 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप फाइनल में बिहार के तेज गेंदबाज शब्बीर खान ने गेंद से ऐसा कहर बरपाया कि मुकाबला एकतरफा हो गया। 28 वर्षीय पेसर ने मणिपुर के खिलाफ हैट्रिक समेत सिर्फ 1 रन पर 4 विकेट झटकते हुए अपने पहले ही स्पेल में मैच की दिशा पूरी तरह बिहार के पक्ष में मोड़ दी। रांची में खेले जा रहे इस फाइनल में उनकी घातक गेंदबाजी लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
मणिपुर की पारी की शुरुआत से ही दबाव साफ दिखा। ओपनर्स अभी स्कोरबोर्ड पर महज 5 रन ही जोड़ पाए थे कि शब्बीर खान ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर कर्णजीत को क्लीन बोल्ड कर बिहार को शुरुआती सफलता दिला दी।
5वें ओवर में मचा तबाही का मंजर
शब्बीर खान का असली प्रहार मणिपुर की पारी के पांचवें ओवर में देखने को मिला। इस ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार विकेट लेकर उन्होंने शानदार हैट्रिक पूरी की। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर एक और बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया। नतीजा—एक ही ओवर में 4 विकेट, और मणिपुर को सिर्फ 1 रन पर चार बड़े झटके।
टॉप ऑर्डर की रीढ़ तोड़ी
शब्बीर की हैट्रिक में लैंगलोन्याम्बा, संतोष और जॉनसन जैसे अहम बल्लेबाज शामिल थे, जिन्हें मणिपुर की टॉप ऑर्डर की रीढ़ माना जा रहा था। ओवर की अंतिम गेंद पर प्रियोजीत को आउट कर उन्होंने ओवर में अपना चौथा विकेट पूरा किया। इसके बाद अगली ही ओवर में जेमसन को भी चलता कर दिया और छठा विकेट अपने नाम किया।
करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल
शब्बीर खान ने अपने पहले स्पेल के 5 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट झटके, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल रहा। यह उनके लिस्ट ए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनकी इस घातक गेंदबाजी ने मणिपुर की बल्लेबाजी को पूरी तरह बिखेर दिया और बिहार को फाइनल में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।













