नोएडा के कई स्कूलों को ई-मेल से बम धमकी, पुलिस-प्रशासन अलर्ट, सघन जांच जारी

23 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk:  नोएडा में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कई निजी स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।

धमकी की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस, बॉम्ब स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, फायर ब्रिगेड और बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) की टीमें तुरंत संबंधित स्कूल परिसरों में पहुंचीं। सभी स्कूलों में सुरक्षा घेरे के बीच गहन तलाशी अभियान चलाया गया, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके।

ई-मेल की साइबर जांच में जुटी टीम

धमकी भरे ई-मेल की तकनीकी जांच के लिए साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है। टीम ई-मेल के स्रोत, आईपी एड्रेस और भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह धमकी वास्तविक है या किसी शरारती तत्व द्वारा फैलाई गई अफवाह।

स्थिति सामान्य, अफवाहों से बचने की अपील

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जिन स्थानों पर जांच चल रही है, वहां शांति व्यवस्था बनी हुई है। प्रशासन ने आम जनता और अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा इंतजामों को और कड़ा किया जा रहा है।