गाज़ा अस्पताल हमले में कई पत्रकारों की मौ*त, युद्ध शुरू होने के बाद अब तक 192 की जान गई

गाज़ा अस्पताल हमले में कई पत्रकारों की मौ*त, युद्ध शुरू होने के बाद अब तक 192 की जान गई

25 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर 

International Desk: गाजा में इस्राइल-हमास संघर्ष ने एक और भीषण मोड़ ले लिया है। बीते 22 महीनों से जारी इस युद्ध में अब तक 192 से अधिक पत्रकार अपनी जान गंवा चुके हैं। सोमवार को दक्षिणी गाजा स्थित नासर अस्पताल पर इस्राइली हवाई हमले में कम से कम आठ लोगों की मौ*त हो गई, जिनमें चार पत्रकार भी शामिल थे।

मृ*तकों में समाचार एजेंसी से जुड़ी फ्रीलांसर पत्रकार मरियम डग्गा भी थीं, जो युद्ध शुरू होने के बाद से एपी और अन्य अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों के लिए लगातार रिपोर्टिंग कर रही थीं। हाल ही में उन्होंने नासर अस्पताल के डॉक्टरों की संघर्षपूर्ण स्थिति पर रिपोर्ट तैयार की थी, जहां स्वस्थ बच्चे भूख और कुपोषण के चलते मौत से जूझ रहे थे।

यह हमला न सिर्फ गाजा में मानवीय संकट को और गहरा कर रहा है, बल्कि पत्रकारों के सामने बढ़ते खतरे को भी उजागर करता है, जो जान जोखिम में डालकर दुनिया तक सच्चाई पहुंचा रहे हैं।