12 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: चंडीगढ़: सातवीं के छात्र ने वाइस प्रिंसिपल बनकर प्रिंसिपल से मांगा प्रश्नपत्र, फर्जी ईमेल से रचा पूरा खेल चंडीगढ़ के एक नामी निजी स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र की चौंकाने वाली हरकत सामने आई है। छात्र ने चालाकी से वाइस प्रिंसिपल के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाई और प्रिंसिपल को मेल भेजकर सातवीं कक्षा का प्रश्नपत्र मांग लिया। मेल की भाषा और अंदाज इतना सटीक था कि प्रिंसिपल को एक पल के लिए भी शक नहीं हुआ और उन्होंने विश्वास के चलते प्रश्नपत्र भेज दिया।
मामला तब खुला जब परीक्षा के दिन पता चला कि वाइस प्रिंसिपल ने न तो प्रश्नपत्र मांगा था और न ही उन्हें मिला। पूछताछ में सच्चाई सामने आने पर स्कूल प्रबंधन ने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
आईटी सेल की जांच में पता चला कि यह मेल छात्र के निजी अकाउंट से भेजा गया था। छात्र ने वाइस प्रिंसिपल की मेल से मिलती-जुलती फेक आईडी बनाकर यह खेल रचा था। घटना के खुलासे से शिक्षक और अभिभावक दोनों हैरान रह गए।
साइबर क्राइम पुलिस ने नाबालिग को पकड़कर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। स्कूल प्रबंधन ने इसे गंभीर मामला बताते हुए बच्चों को तकनीक के सही इस्तेमाल की सीख देने पर जोर दिया।