जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो फरीदकोट द्वारा बेरोजगार युवाओं को दी जा रही सेवाएँ

Services being provided to unemployed
RECORDER - 1

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, फरीदकोट

फरीदकोट,10 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: पंजाब सरकार के प्रयासों और उपायुक्त फरीदकोट मैडम पूनमदीप कौर के निर्देशों अनुसार, बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो, तलवंडी रोड (नजदीक संधू पैलेस, रेड क्रॉस भवन फरीदकोट) में जिले के अधिक से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रकार की रोजगार/स्वरोजगार और अन्य सेवाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। यह जानकारी जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो अधिकारी श्री गुरतेज सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो की ओर से हर महीने प्लेसमेंट कैंप, स्वरोजगार कैंप और स्किल ट्रेनिंग कैंप लगाए जाते हैं, ताकि बेरोजगार अभ्यर्थियों को नौकरी, लोन और स्किल ट्रेनिंग से संबंधित लाभ दिया जा सके। यहां मुफ्त पुस्तकालय और मुफ्त इंटरनेट सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है, ताकि अभ्यर्थी कार्यालय समय में उपस्थित होकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें पढ़ सकें और इंटरनेट के माध्यम से प्रकाशित रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकें। उन्होंने कहा कि इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज जैसे कि योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, रिज्यूमे और उनकी फोटोकॉपी लेकर समय पर कार्यालय में उपस्थित हों।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि फरीदकोट जिले के बेरोजगार अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो, फरीदकोट कार्यालय में आकर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही वे पंजाब सरकार के पोर्टल www.pgrkam.com, व्हाट्सऐप ग्रुप, सोशल मीडिया (जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि) पर स्वयं को रजिस्टर्ड कर लें, ताकि उन्हें रोजगार कैंप, स्वरोजगार और स्किल कोर्सों के बारे में समय पर जानकारी मिल सके।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 99883-50119 पर संपर्क कर सकते हैं।