14 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Haryana Desk: करनाल में संदिग्ध हालात में महिला की मौ*त, ससुराल पक्ष ने आ*त्महत्या बताया, मायका पक्ष ने लगाया ह*त्या का आरोप
करनाल, शेखपुरा पुलिया कॉलोनी, वीरवार — शहर की शेखपुरा पुलिया कॉलोनी में वीरवार दोपहर एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ*त हो गई। मृतका की पहचान 30 वर्षीय रजनी के रूप में हुई है। ससुराल पक्ष का कहना है कि रजनी ने फंदा लगाकर आ*त्महत्या कर ली, जबकि मायका पक्ष इस घटना को ह*त्या करार देते हुए पति राजू पर गंभीर आरोप लगा रहा है।
परिजनों का आरोप है कि रजनी का पति राजू शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था, जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित थी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और श*व को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया कि अभी तक मामला आ*त्महत्या का माना जा रहा है, लेकिन यदि परिजन लिखित शिकायत देते हैं, तो आगे उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
रजनी की शादी करीब छह साल पहले राजू से हुई थी। वह अपने पति, सास और दो बच्चों (14 वर्षीय बेटी और 10 वर्षीय बेटा) के साथ करनाल के इसी इलाके में रह रही थी।
मृतका की सास ने बताया कि बुधवार रात पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी, लेकिन वीरवार सुबह रजनी ने सामान्य रूप से व्यवहार किया, खाना बनाया और पति को टिफिन देकर काम पर भेजा। वह खुद भी अपने काम पर चली गई।
करीब दोपहर 11 बजे पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि रजनी ने फंदा लगा लिया है। जब तक परिवार के सदस्य पहुंचे, तब तक पड़ोसी उसे नीचे उतार चुके थे।
अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में सच्चाई क्या सामने आती है। रजनी के मायके पक्ष ने न्याय की मांग की है और आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।













