12 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: मंगलवार को शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी लौटी। आईटी शेयरों में खरीदारी और एशियाई बाजारों की मजबूती के चलते सेंसेक्स 205.95 अंक बढ़कर 80,807.55 पर और निफ्टी 59 अंक चढ़कर 24,643.20 पर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 87.65 पर आ गया।
सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, एलएंडटी और टाटा स्टील लाभ में रहे, जबकि इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट आई। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,202.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
एशियाई बाजारों में कोस्पी, निक्केई 225, एसएसई कंपोजिट और हैंग सेंग हरे निशान में रहे, जबकि अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रेंट क्रूड 0.33% बढ़कर 66.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा। सोमवार को सेंसेक्स 746 अंक और निफ्टी 221 अंक चढ़े थे।