08 मई, 2025 Fact Recorder
सीमा हैदर का ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्शन वायरल, भारतीय सेना की खुलकर की तारीफ
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई स्ट्राइक के बाद जहां पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, वहीं पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भारतीय सेना की जमकर तारीफ की है। सीमा ने एक वीडियो शेयर कर भारतीय सेना को सलाम किया और “हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद जय भारत” का नारा लगाया। यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट Seema_Sachin10 पर देखा गया है।
वीडियो में सीमा हैदर ने कहा, “जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर, इंडियन आर्मी।” उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब भारत ने 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान के अंदर और पीओके में लश्कर और जैश जैसे संगठनों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। माना जा रहा है कि इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
सीमा हैदर, जो कि अब नोएडा के रबूपुरा में रह रही हैं, पहले भी पहलगाम हमले पर दुख जाहिर कर चुकी हैं। उनके वकील एपी सिंह ने बताया था कि सीमा को हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ था। उन्होंने इस तरह के हमलों को अमानवीय बताया था।
अवैध तरीके से आई भारत
गौरतलब है कि सीमा हैदर पाकिस्तान की नागरिक हैं, जो मई 2023 में अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई थीं। वह रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से पबजी गेम के जरिए संपर्क में आई थीं। दोनों ने कथित तौर पर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की और अब साथ रह रहे हैं। हालांकि उनकी नागरिकता को लेकर भारत सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है।
सीमा का ऑपरेशन सिंदूर पर दिया गया बयान अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और पाकिस्तानी जनता को यह नागवार गुजर सकता है।
