Hindi English Punjabi

परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-163 रहेगी लागू – रूपिन्दर कौर 

1
RECORDER - 1

मंडी, 03/05/2025 Fact Recorder

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, नई दिल्ली द्वारा 04 मई रविवार को मंडी जिला के मुख्यालय में ‘नीट’  परीक्षा-2025 आयोजित की जायेगी। परीक्षा के लिए राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, मंडी, राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्वायज, मंडी तथा कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,मंडी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्वक व सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए 04 मई को मंडी मुख्यालय के संबंधित परीक्षा केंद्रों के आस पास दोपहर 12 बजे से सायं 6 बजे तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 लागूरहेगी। इस बारे में एसडीएम सदर मंडी रूपिन्दर कौर ने आदेश जारी किए हैं।    उन्होंने बताया कि 04 मई को संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैलियों, नारेबाजी, धरना प्रदर्शन पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा स्थलों के आसपास लाउड स्पीकरों के उपयोग, कंस्ट्रक्शन,टेंट/स्टेज लगाने के काम के साथ किसी भी प्रकार के हथियार, लाठियां, गोला बारूद,तलवार, घातक उपकरण आदि ले जाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।