05 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
International Desk: 1. बांग्लादेश के पूर्व सेना प्रमुख एम. हारुन-अर-रशीद मृ*त पाए गए
बांग्लादेश के पूर्व सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एम. हारुन-अर-रशीद का शव सोमवार को चटगांव क्लब के एक कमरे में मिला। 77 वर्षीय हारुन अदालत की सुनवाई में शामिल होने के लिए ढाका से चटगांव आए थे, लेकिन तय समय पर कोर्ट में पेश न होने और फोन कॉल्स का जवाब न देने पर उनकी तलाश की गई। क्लब के कर्मचारियों ने जब उनके कमरे का दरवाजा खोला तो वह मृत पाए गए। हारुन 2000 से 2002 तक बांग्लादेश सेना के प्रमुख रहे। वे डेस्टिनी ग्रुप के अध्यक्ष भी थे और इसी समूह से जुड़े वित्तीय अनियमितता के एक मामले में अदालत में पेश होने आए थे। प्रारंभिक जांच में ब्रेन हेमरेज से मौत की आशंका जताई जा रही है।
2. कैलिफोर्निया के जंगल में भीषण आग, तीन घायल
मध्य कैलिफोर्निया के लॉस पैड्रेस राष्ट्रीय वन क्षेत्र में गिफोर्ड नाम की भीषण आग ने 259 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। आग शुक्रवार को स्टेट रूट 166 के पास कई छोटी आगों से शुरू हुई थी। अब तक आग पर केवल 3% नियंत्रण पाया जा सका है। इस आग से 450 से ज्यादा इमारतें खतरे में हैं। घटनास्थल पर एक व्यक्ति झुलस गया जबकि दो ठेका कर्मचारी अपने वाहन के पलटने से घायल हुए हैं। बचाव कार्य जारी है।
3. दक्षिण चीन सागर में भारत-फिलीपीन का पहला नौसैनिक अभ्यास
भारत और फिलीपीन की नौसेनाओं ने पहली बार दक्षिण चीन सागर में साझा नौवहन अभ्यास किया। यह कदम चीन के क्षेत्रीय दावों का जवाब देने के उद्देश्य से उठाया गया है। अभ्यास में अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और कनाडा की नौसेनाएं भी शामिल हुईं। फिलीपींस के सैन्य प्रमुख ने बताया कि यह दो दिवसीय अभ्यास विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस बीच फिलीपीनी राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर रवाना हुए।
4. अमेरिका में भारतवंशी संबंधों की मज़बूती में सेतु: राजदूत क्वात्रा
अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने प्रवासी भारतीयों को भारत-अमेरिका संबंधों में “जीवंत पुल” बताया। यह टिप्पणी उन्होंने न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के प्रमुख सदस्यों के साथ हुई बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में अमेरिका में शुरू किए गए आठ नए वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र प्रवासियों के लिए सेवाओं को अधिक सुगम बनाएंगे। इन केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन बोस्टन, डलास, डेट्रॉइट, सैन जोस सहित आठ शहरों में किया गया। जल्द ही लॉस एंजिलिस में भी एक केंद्र खोला जाएगा।
5. पीटीआई के विरोध को देखते हुए रावलपिंडी में धारा 144 लागू
पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी की दूसरी वर्षगांठ पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) द्वारा प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रावलपिंडी में 4 से 10 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान रैलियों, धरनों और चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा। अदियाला जेल प्रशासन ने भी जेल परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, जहां इमरान खान को रखा गया है।
6. ताइवान की सीमा में फिर चीनी सैन्य घुसपैठ
ताइवान के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, हाल के दिनों में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के 12 सैन्य विमानों ने ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन ज़ोन (ADIZ) में प्रवेश किया, जिनमें से आठ ने मध्य रेखा पार की। इसके अलावा पांच नौसैनिक जहाज और एक सरकारी पोत भी देखे गए। ताइवान ने इन गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए प्रतिक्रिया दी। रविवार को भी इसी तरह की घुसपैठ दर्ज की गई थी।
7. तिब्बत में 3.0 तीव्रता का भूकंप
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने जानकारी दी कि मंगलवार तड़के तिब्बत में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया। यह झटका सुबह 3:25 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।