फाजिल्का, 30 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंचायत मंत्री श्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने आज फाजिल्का जिले के दौरे के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता पहुँचा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में राशन वितरण का पहला चरण पूरा हो चुका है, जिसमें 3835 परिवारों को राशन किटें और कैटल फीड दी गई। अब दूसरे चरण में भी प्रभावित परिवारों तक राशन पहुँचाया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिले के 20 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिनमें लगभग 13,289 लोग और 8383 पशु प्रभावित हुए। प्रशासन की ओर से NDRF और सेना की टीमें लगातार राहत कार्यों में लगी हुई हैं और अब जिले में NDRF की एक और टीम तैनात की गई है। इसके बाद जिले में राहत कार्यों में लगी नावों की संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी।
उन्होंने जानकारी दी कि जिले में इस समय 8 राहत कैंप सक्रिय हैं, जिनमें 662 लोग और 384 पशु रखे गए हैं। पंजाब सरकार द्वारा इन कैंपों में प्रभावित लोगों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
श्री सौंद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पत्तन पोस्ट, कांवां वाली पत्तन और अत्तु वाला पुल पर 24 घंटे मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा राहत कैंपों में भी 24 मेडिकल टीमें सक्रिय हैं। अब तक हड़ के दौरान 4 लोग दीवार गिरने से घायल हुए, 1 व्यक्ति को करंट लगा और 1 बच्चा पानी में गिरा था, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया और उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। इसी दौरान 4 महिलाओं की डिलीवरी भी हुई जिनके घर प्रभावित इलाकों में थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 1500 मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयाँ मुफ्त दी गईं, जबकि पशुपालन विभाग की 14 टीमें भी सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि रेस्क्यू टीमों ने अब तक 2000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है और प्रभावित गाँवों में 2300 बैग कैटल फीड भेजे गए हैं। जालालाबाद हलके के कुछ गाँवों में भी पानी का असर आया है, लेकिन यहाँ की स्थिति फाजिल्का की तुलना में बेहतर है। यहाँ भी राशन किटें और तिरपालें वितरित की गई हैं।
इस मौके पर फाजिल्का के विधायक श्री नरिंदर पाल सिंह सवना ने कहा कि जिला प्रशासन हर ज़रूरतमंद तक राहत सामग्री पहुँचा रहा है।
फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू और एसएसपी गुरमीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री को चल रहे राहत कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डॉ. मनीदीप कौर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास सुभाष चंद्र, एसडीएम वीरपाल कौर, सहायक कमिश्नर जनरल अमनदीप सिंह मावी, जिला प्रधान उपकार सिंह जाखड़, मार्केट कमेटी के चेयरमैन परमजीत सिंह नूरशाह भी उपस्थित थे।