एसडीएम प्रियांशु ने मिंजर मेले की अस्थायी मार्केट का चौगान में किया निरीक्षण

एसडीएम प्रियांशु खाती ने मिंजर मेले की अस्थायी मार्केट का किया निरीक्षण

18 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Himachal Desk:अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की तैयारियों को लेकर एसडीएम प्रियांशु खाती ने शुक्रवार को चौगान नंबर एक में बन रही अस्थायी मार्केट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी और अन्य दुकानों की स्थापना को लेकर ठेकेदार से विस्तार से चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि दुकानों की मार्किंग निर्धारित आकार और मानकों के अनुसार ही की जाए। उन्होंने ठेकेदार को कार्य को सुचारू, व्यवस्थित और समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए, ताकि मेले में आने वाले दुकानदारों और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।