कार्यालय, जिला जन संपर्क अधिकारी, संगरूर संवेदनशील क्षेत्रों में फॉगिंग और सफाई अभियान चलाने के आदेश
सुनाम, 06 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टाइफॉइड और दस्त जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इस संबंध में एस.डी.एम. सुनाम ऊधम सिंह वाला, श्री प्रमोद सिंगला ने सुनाम और नजदीकी क्षेत्रों के निवासियों को चेतावनी देते हुए सतर्क रहने की अपील की है।
एस.डी.एम. ने जनता को विभिन्न सावधानियाँ बरतने के लिए कहा है, जिनमें शामिल हैं – घरों के अंदर या बाहर पानी जमा न होने देना (कूलरों, गमलों, टायरों, बेकार बर्तनों आदि में), आस–पास सफाई रखना और पानी वाले बर्तनों को सप्ताह में एक बार खाली करके धोना। मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी, क्रीम और पूरी बाजू के कपड़े पहनना। पीने के लिए केवल साफ और उबला हुआ पानी इस्तेमाल करना। यदि बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द, उल्टी या खून आने जैसे लक्षण दिखाई दें तो नजदीकी सरकारी अस्पताल/स्वास्थ्य केंद्र से तुरंत संपर्क करें।
एस.डी.एम. ने कहा कि जनता का सहयोग आवश्यक है ताकि इन बीमारियों पर काबू पाया जा सके। साथ ही संबंधित विभागों को संवेदनशील क्षेत्रों में फॉगिंग और सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि सतर्क रहें, सफाई रखें और दूसरों को भी जागरूक करें ताकि हम मिलकर एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण तैयार कर सकें।