यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर 16 जुलाई से स्कूल बंद, 8 दिन की छुट्टी घोषित

15 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

National Desk: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यूपी के मुजफ्फरनगर और मेरठ जिले में 16–23 जुलाई तक स्कूल बंद  उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के चलते कावड़ियों की बढ़ती संख्या और तल्ख हालात को देखते हुए 16 जुलाई से 23 जुलाई तक मुजफ्फरनगर और मेरठ जनपदों के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखे जाएंगे।

📅 स्कूल अवकाश का विवरण
दोनों जिलों में परिषदीय, माध्यमिक, डिग्री एवं तकनीकी बोर्ड की शिक्षण संस्थाएं, साथ ही UP, CBSE और ICSE मान्यता प्राप्त स्कूल 16 से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे।

यदि कोई विद्यालय खुला पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

24 जुलाई से स्कूलों का सामान्य संचालन फिर से शुरू होगा।

🔀 ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
दिल्ली–मेरठ हाईवे पर पुलिस ने सोमवार दोपहर से वन-वे ट्रैफिक लागू किया, जिससे वाहनों की आवाजाही सीमित हो गई।

इससे मुरादनगर से लेकर मनोटा–मोरटा तक लगभग 10 कि.मी. तक जाम लग गया। कई जगह वाहन 2–3 घंटों तक फंसे रहे।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर व्यवस्था संभालने में जुटे थे।

गर्मी में फंसे यात्रियों को खासा सहानुभूति भरा अनुभव रहा।

🚨 जन सामान्य को परेशानी
हाईवे पर एक ही लेन वाहन चालकों, एम्बुलेंस, स्कूल बसों और वीआईपी कारों के लिए मुश्किल साबित हुई।

मेरठ के निवासी उमेश शर्मा ने कहा, “पुलिस प्रशासन ने वन-वे व्यवस्था लागू करने में जल्दबाजी की, जबकि अभी कांवड़ियों की संख्या इतनी अधिक नहीं है, और इससे आम लोगों को बहुत तकलीफ महसूस हुई।”

उत्तर प्रदेश प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को सुरक्षित, सुचारु और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए यह कदम उठाया है, लेकिन इसके चलते शैक्षिक और यातायात सुविधाओं पर असर दिखाई दिया है।