15 January 2026 Fact Recorder
Punjab Desk: भीषण ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए पंजाब शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 16 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक पंजाब के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल नई समय-सारणी के अनुसार संचालित होंगे।
आदेश में बताया गया है कि प्राइमरी स्तर के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे, जबकि मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3:20 बजे तक रहेगा।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। विभाग का कहना है कि ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रभाव से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम जरूरी था, ताकि स्कूल आने-जाने के दौरान वे बीमार न पड़ें।














