सरपंचों/पंचों को ब्लॉक स्तर पर प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किया गया जागरूक

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, मोगा
सरकारी योजनाओं का गांव स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के लिए किया गया प्रेरित

मोगा,08 मई, 2025 Fact Recorder

प्रादेशिक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान मोहाली, पंजाब के दिशा-निर्देशों के तहत नव निर्वाचित सरपंचों/पंचों के लिए बाघापुराना में ब्लॉक स्तर पर तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में बी.डी.पी.ओ हरि सिंह, मोगा-1 (अतिरिक्त प्रभार बाघापुराना) की अगुवाई में पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को मास्टर रिसोर्स पर्सन, ई-पंचायत ऑपरेटर और विभिन्न विभागों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

उन्हें पंजाब सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ भारत सरकार और पंजाब सरकार की संयुक्त योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा उन्हें उनके अधिकार क्षेत्र के बारे में भी बताया गया। साथ ही, उन्हें प्रेरित किया गया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ गांव के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।

उन्होंने आगे बताया कि इस प्रशिक्षण कैंप में नव निर्वाचित सरपंचों/पंचों के अलावा, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के कोऑर्डिनेटर, ए.पी.ओ मनरेगा, शिक्षा विभाग, एस.आर.एल.एम विभाग, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी भाग लिया।

इस प्रशिक्षण के दौरान वीरपाल कौर, सरबजीत कौर (मास्टर रिसोर्स पर्सन, एस.आई.आर.डी मोहाली), सुखविंदर सिंह (नोडल अफसर), कर्मजीत कौर (ए.पी.ओ मनरेगा), संदीप सिंह (बी.पी.एम एस.आर.एल.एम), देवी प्रसाद (ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, बाघापुराना), जगतार सिंह (क्लस्टर हेड, शिक्षा विभाग बाघापुराना), हरजिंदर कौर (स्वास्थ्य विभाग), कोमल बांसल (सुपरवाइज़र), अरूणदीप सिंह चंदी (डाटा एंट्री ऑपरेटर, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग) तथा पंचायत सचिव/ग्राम सेवक आदि उपस्थित रहे।