Sanju Samson; IPL 2025 RR vs SRH LIVE Score Update | Abhishek Sharma Travis Head | IPL का पहला डबल हेडर आज: SRH Vs RR, संजू सैमसन सिर्फ बैटिंग करेंगे; राजस्थान की कमान रियान पराग के हाथ में

हैदराबाद6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का पहला डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) आज खेला जाएगा। दिन के पहले मुकाबले में दोपहर 3:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद का सामना हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स से होगा।

हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए। हैदराबाद ने 4 और राजस्थान ने 1 मैच जीता। हैदराबाद ने पिछले सीजन क्वालिफायर-2 में राजस्थान को हराकर बाहर किया था। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स अपनी सबसे बड़ी राइवल टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। स्टोरी में हम पहले मैच के बारे में जानेंगे…

मैच डिटेल्स, दूसरा मैच SRH vs RR तारीख: 23 मार्च स्टेडियम: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल, हैदराबाद टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट- 3:30 PM

हैदराबाद-राजस्थान में कांटे की टक्कर हैदराबाद और राजस्थान का हेड टु हेड रिकॉर्ड कांटे की टक्कर का रहा। IPL में दोनों टीमों के बीच 20 मुकाबले खेले गए। 11 बार सनराइजर्स हैदराबाद और 9 बार राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की। दोनों ने 1-1 बार खिताब भी जीता है।

हैदराबाद के पास सबसे दमदार बैटिंग ऑर्डर 2016 की चैंपियन हैदराबाद में ओपनर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के साथ टॉप-5 में तेजी से खेलने वाले बैटर्स हैं। नीतीश कुमार रेड्डी जैसा परफेक्ट ऑलराउंडर है। हेनरिक क्लासन और ईशान किशन के रूप में हार्ड हिटिंग मिडिल ऑर्डर बैटर भी हैं। हर्षल पटेल, पैट कमिंस और मोहम्मद शमी बॉलिंग को मजबूती दे रहे हैं।

राजस्थान में आर्चर, हसरंगा, संदीप जैसे बड़े बॉलर्स राजस्थान के टॉप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और रियान पराग का एक्सपीरियंस मौजूद है। नीतीश राणा और शुभम दुबे बैटिंग को और भी मजबूत कर रहे हैं। वनिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, महीश तीक्षणा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी और संदीप शर्मा बॉलिंग डिपार्टमेंट को मजबूत बना रहे हैं।

रियान शुरुआती 3 मैचों में राजस्थान की कप्तानी करेंगे सीजन के शुरुआती 3 मैच में राजस्थान की कप्तानी रियान पराग करेंगे। रेगुलर कप्तान संजु सैमसन फिट नहीं हैं। बुधवार को टीम मैनेजमेंट ने एक इवेंट में बताया कि सैमसन को इंजरी की वजह से फिलहाल विकेट कीपिंग और फील्डिंग की परमिशन नहीं मिल पाई है। ऐसे में लीग के शुरुआती मैच वे सिर्फ बतौर बैटर ही खेल सकेंगे। पूरी तरह फिट होने के बाद ही वे फिर से टीम की कमान संभाल सकेंगे।

पिच रिपोर्ट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। यहां अब तक 77 IPL मैच खेले गए, 34 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम और 43 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते। रिकॉर्ड को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग चुन सकती है।

वेदर कंडीशन हैदराबाद में 23 मार्च का मौसम काफी गर्म रहेगा। मैच वाले दिन यहां का टेम्परेचर 23 से 36 डिग्री रहने की उम्मीद है। इस दिन बारिश की केवल 2% आशंका है।

पॉसिबल प्लेइंग-12 सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, कमिंडु मेंडिस/एडम जम्पा, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और राहुल चाहर।

राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, संदीप शर्मा, महीश तीक्षणा और फजलहक फारूकी।

कहां देख सकेंगे मैच? मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी। वहीं, TV पर ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 चैनलों पर भी किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…