कटरीना कैफ से ऑटोग्राफ लेने पर ट्रोल हुईं सलमान की हीरोइन, तोड़ी चुप्पी और दिया जोरदार जवाब

16 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Bollywood Desk: सोशल मीडिया पर कभी-कभी पुराने वीडियो अचानक वायरल हो जाते हैं और इससे जुड़ी बातें चर्चा में आ जाती हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ, जब सलमान खान की दो हीरोइनें—कटरीना कैफ और जरीन खान—का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में जरीन खान कटरीना कैफ से उनके ऑटोग्राफ लेती नजर आ रही हैं। इस क्लिप के बाद जरीन और कटरीना दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, लेकिन जरीन ने इस ट्रोलिंग पर अपना जवाब भी दिया है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जरीन उस वक्त फिल्मों में एंट्री से पहले एक फैन की तरह कटरीना से मिल रही हैं और उनका ऑटोग्राफ ले रही हैं। कटरीना के हाव-भाव से लग रहा है कि वे जरीन को अच्छी तरह नहीं जानती थीं। जरीन ने बताया कि उस समय एक्टर्स और उनके फैंस के बीच ऐसा नजदीकी रिश्ता नहीं होता था जैसा अब है।

हाल ही में हिंदी रश के पॉडकास्ट में जरीन खान ने कहा, “मुझे इस वीडियो को लेकर ट्रोल किया जाना दुखद लगा। मैंने यह वीडियो इसलिए शेयर किया था क्योंकि इससे मुझे एक खुशहाल याद ताजा हुई। लेकिन लोग गंदगी के भूखे हैं, उन्होंने वही किया।” जरीन ने आगे कहा कि वे उस वक्त एक फैन थीं और कटरीना एक स्टार। “हो सकता है कि कटरीना के दिमाग में उस वक्त कुछ चल रहा हो, जिसके बारे में हमें पता नहीं, और जो लोग उनके हाव-भाव की आलोचना कर रहे हैं, वे केवल अपनी समझ के आधार पर बातें बना रहे हैं।”

जरीन ने यह भी बताया कि उन्हें अक्सर कटरीना कैफ जैसी दिखने के कारण जाना जाता है, लेकिन उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से अपना डेब्यू किया और बाद में कई फिल्मों में काम किया।

यह वीडियो और इसके बाद की ट्रोलिंग से साफ है कि सोशल मीडिया पर पुरानी यादें और छोटे पल भी कैसे बड़ी बहस का विषय बन जाते हैं, लेकिन जरीन खान ने अपने रुख को मजबूती से रखा है और फैंस के लिए एक प्रेरणा बनी हैं।