सलमान खान दर्द में कराह रहे थे, लेकिन चोट के बावजूद उन्होंने “Sikandar” के गाने “Bam Bam Bole” की शूटिंग की।

13 March 2025: Fact Recorder

Sikandar:  बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। अब फिल्म के गाने बम बम बोले की शूटिंग के पीछे की एक कहानी सामने आ रही है।

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच भाईजान अपने समर्पण और प्रोफेशनलिज्म की मिसाल पेश कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म सिकंदर के गाने ‘बम बम भोले’ की शूटिंग कैसे पूरी की, इस बात का पता जब उनके फैंस को चला तो भाईजान के कमिटमेंट की तारीफ हर कोई करने लगा। उनके इस जज्बे ने फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को खासा प्रभावित किया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

चोट के बावजूद जारी रखी शूटिंग

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान को अपनी चोटिल पसली को पकड़ते हुए दर्द सहते देखा जा सकता है। इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी और किसी भी तरह की देरी या रुकावट नहीं आने दी। ये गाना एक भव्य होली सीन पर बेस्ड है, जिसके लिए बड़े पैमाने पर सेट तैयार किया गया था और इसमें सैकड़ों डांसर्स शामिल थे। गाने में जबरदस्त एनर्जी और परफेक्शन की जरूरत थी और सलमान ने अपनी तकलीफ को नजरअंदाज करते हुए पूरी शिद्दत से शूटिंग की।

गाने के प्रति जबरदस्त डेडिकेशन

सलमान खान अपने काम के प्रति बेहद जुनूनी हैं और इसका सबूत उन्होंने एक बार फिर दे दिया है। चोट के बावजूद शूटिंग न रोकने के उनके फैसले ने ये साबित कर दिया कि वो अपने काम को कितनी गंभीरता से लेते हैं। सेट पर मौजूद लोगों ने बताया कि सलमान दर्द में होने के बावजूद पूरे जोश के साथ डांस स्टेप्स कर रहे थे और अपने स्वाभाविक चार्म से माहौल को खुशनुमा बनाए हुए थे।

ईद पर धमाल मचाएगी सिकंदर

फिल्म सिकंदर इस ईद पर रिलीज होने जा रही है, जिसमें सलमान खान के साथ साउथ की फेमस अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगदॉस ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और सलमान की मेहनत को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि सिकंदर एक और ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।

सलमान की मेहनत को फैंस ने सराहा

जैसे ही ये खबर फैली कि सलमान ने चोटिल होने के बावजूद गाने की शूटिंग पूरी की, उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #GetWellSoonSalman और #RespectForSalman जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। फैंस का कहना है कि सलमान खान का ये समर्पण ही उन्हें सुपरस्टार बनाता है और वो हमेशा अपने प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाए रखते हैं।